आज है " हिमालय दिवस "
आओ मिलकर एक उपचार करें ,
हिमालय संग सखा सा व्यवहार करें
वनों को करें सुरक्षित कूड़ा करकट का बहिष्कार करे
मिश्रित वन लगा हिमालय पर मौसम का सुधार करें
देता हमे सुरक्षा और जल जगजननी गंगा का जन्मदाता
आओ दुत्कारें नहीं इसको भी स्वीकार करें ..
दिखावा मात्र नहीं सच्चे मायनों में प्यार करें
घायल हुआ चोटों से इंसानी ,मिलकर इसका उपचार करें
हिमालय पर तापमान लगातार बढ़ रहा है ,
एक न बर्फ बचेगी न पीने का पानी
नहीं मान रहा मानव भी करता है नादानी
अस्तित्व अपना चाहिए सुरक्षित वंश बेल
बचाना होगा पर्यावरण नहीं कोई हंसी खेल
नादानी में बर्बाद होगी हमारी ही कहानी .
एक न बर्फ बचेगी न पीने का पानी
नहीं मान रहा मानव भी करता है नादानी
अस्तित्व अपना चाहिए सुरक्षित वंश बेल
बचाना होगा पर्यावरण नहीं कोई हंसी खेल
नादानी में बर्बाद होगी हमारी ही कहानी .
धरती का स्वर्ग बन रहा नर्क ;आओ इसका भी ध्यान करें
किया बेतरतीब निर्माण ने बेडागर्क नये सिरे से रक्षण करें
हिमालय सुरक्षा के साथ मानव संस्कृति का भी संरक्षण करें
जल सुरक्षा वन सुरक्षा से जीवन हेतु पर्यावरण संरक्षण करे .
- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment