Saturday 30 April 2016

" प्रकृति से दूर जीने की चाहत में ...प्रकृति का अनादर करने लगे,,"

आँखों में नमी है भी तो क्या ...
होठ मुस्कुरा उठे ..
तुम्हारी इक इक ख्वाहिश पर जीने को दिल चाहता रहा सदा
शब्द ही नहीं मिले ...कभी इक मुस्कुराहट उभरती रही
कुछ यादे कुछ यूँही की बातें हमने ,,
कभी नाराजगी को भी सजाया बन्दनवार बनाकर
मगर...फिर भी ,,
सिलसिला मुस्कुराहटों का नहीं टूटा
समय की बिजली कडकी और स्याह स्याही बिखरी अहसासों पर
जल गयी जिन्दगी ... पुष्प सा खिलने की चाह में
हराभरा सा बगीचा ... न बरसात हुई न बची हरियाली
पहले कोपल सूखी सी लगी फिर टहनियों ने साथ छोड़ा शायद
समय के नमक ने धरती को सोख लिया भीतर तक
खारापन बढ़ गया इसकदर दरारे पड़ गयी चेहरे की उप्ती सतह पर
क्या सचमुच वो दरारे उपर ही हैं..
छलनी तो नहीं ह्रदय ममता का स्नेह तरसता तो नहीं स्नेह को
तुम शब्द बन बिखरने लगे ,,
और ..मरुधर मुझमे संवरने लगे ..
अब बहता है रेत का दरिया मुझमे ,,
हर लहर समन्दर बनने की चाह लिए उफनती है मुझमे
मैं धरती हूँ ... तुमने छीन लिया बाना मेरा ...
उतार लिए हरित वृक्ष देह से मेरी ... जीवन बन लहलहाते थे मन के आंगन में
मेरी मुस्कुराह बसंत की महक छिन गयी होठो से मेरे
मैं जीवन देने को आतुर रही मगर ...
तुम्हे बोझ लगता रहा मेरा साथ ..
तुम उजाड़ते गये उपवन बाग़ बगीचे ,,
मेरे मन को तृप्त करते जंगल काट डाले तुमने
अपने तनुजो को मनुज बनाने की चाहत थी मुझमे ,,स्वार्थी बन गये ,,
जीवन की अति की चाहत में विनाश-अर्थी बन गये
स्वावलम्बन को छोडकर आडम्बर आरक्षित होगये ,,
प्रकृति से दूर जीने की चाहत में ...प्रकृति का अनादर करने लगे,,
स्वछता के मायने एश औ आराम हो गये ,,,
और मैं ... बाहर से नहीं भीतर से टूटती रही ..
अपने तनुजो के किये हर वार से सूखती रही
चेताया अनेक बार..सप्रयास प्रयत्न किये कितने ...
संभल जाओ आज भी ... मेरा नही अपने विनाश की और देखो
न लान्घों ये अंतिम दीवार स्वार्थपरता में स्व की अति की ..
मुझसे माफ़ी की उम्मीद न रखना ,,
माफ़ी तो तब होगी जब मैं धरती बचूंगी ,,
जल रही हूँ मैं
तप रही हूँ मैं
भूखी हूँ प्यास से जूझ रही हूँ मैं ,,
मेरी सांसे अंतिम आशा के स्वप्न से सरोबार है
उन आशाओं को दर्द में नबदलो
इंसानियत शरमा रही है ,,
जीवनडोर के अंतिम छोर को संभालो ..
ये किनारा टूटकर नहीं जुड़ता ,,
यही अंतिम सत्य है ,,, समझो तुम हे मानव
||" ---- विजयलक्ष्मी

Wednesday 27 April 2016

हे गाँधी तुम महान ,,!!!!



हे गाँधी तुम महान ,,
बहुत बहुत महान ,,कोई दूसरा हो नहीं सकता ऐसा
हो सके भी तो नहीं चाहिए हमे दूसरा गाँधी ,,
जिसके स्वार्थ बेल पर ...फांसी चढ़े हो भगतसिंह..
हे गाँधी तुम दुसरे तीसरे चौथे कितने भी हो सकते हो ,,
शहीद ए आजम एक ही है और रहेगा ,,
तुम्हारा क्या एक और पाकिस्तान बनवा सकते हो भारत को बाँट,,
तुम्हारे गिरोह में कितने ढोंगी होंगे ..
जिन्होंने स्वार्थ के वशीभूत तुम्हारे कदमों को पूजा ..
सुभाषचंद्र बोस एक ही रहेंगे जिन्होंने निर्लिप्त हो तज दिया था तुम्हे,,
आजादी की एसी अलख जगाई तुमने उन्ही को गिरवी रख दिया ,,
रच दिया मौत का तांडव तुम्हारे ही शिष्यों ने ,,
कभी सुभाष के खिलाफ ..कभी मुखबिरी चंद्रशेखर की ..
हे गाँधी तुम कैसे राष्ट्र-पिता हो ..
टुकड़े टुकड़े किये अपने घर के धर्म के नाम ,,
ये कैसा पुत्रवत प्रेम था तुम्हारा ..
एक नेहरु के स्वार्थ पर तुमने पूरे राष्ट्र को वाऱा ..
तुम्हारी अहिंसा की परिभाषा में फांसी हिंसा नहीं है ,,
ब्रिटेन आबाद रहे अहम था भारत की आजादी से,,
हे गाँधी तुम कैसे अगुआ थे स्वाधीनता संग्राम के
सावरकर को कालापानी की जेल हुई ... और तुमने चक्की भी नहीं चलाई
तुमने नमक हाथ में लिया और कानून टूट गये ...
कितने शहीदों को आतंकी कहकर सर कलम हुआ तुम्हारी चुप्पी में
विदेशियों के लिए तुम हिंदुस्तान में आन्दोलन बंद करते मिले .
दर्द की लकीरें खींचते रहे ,, हम हिन्दुतानियों केदिलों पर
हे गाँधी तुम सत्य के पुजारी थे अगर
काश्मीर को झगड़े की जड़ नहीं बनने देते
लोह पुरुष पटेल को अध्यक्षता के प्रधानमन्त्री पदासीन करते
बाघा जतिन से लज्जित नहीं ... भाव श्रद्धांजली देते
निज ब्रह्मचर्य के लिए औरत के साथ मजाक नहीं करते
पत्नी को चांटा और प्रेम पूर्ण रात्रि नग्न तन ब्रह्मचर्य नहीं बघारते
हे गांधी .. तुमको बापू कहा अज्ञान था
तुमने रिश्तों को लजाया स्व की खातिर किसे गुमान था
नहीं सोचा कभी मेरा भारत तुम्हारे कारण भी लहुलुहान था 

सालता है आज भी शहीदों को नीचा दिखाने वाले नेहरु पर नेह बरसना
हाँ ,,एक बार तुमने विदेशी कपड़ो की होलिका जलाई थी..
लेकिन तुम्हारे प्यारे नेहरु के कपड़ो की विदेश में ही होती धुलाई थी
हे गांधी तुम हो सकते हो बापू ... किन्तु राष्ट्रपिता नहीं
ये राष्ट्र सिर्फ तुम्हारा नहीं न कांग्रेस का है ...हमारा भी है ,,
हमारे पुरखों ने सर नहीं झुकाया .. न खौफ खाया
अपने वर्चस्व को बचाया .. किसी के तलुए नहीं चाटे
कभी सिंधिया सा देशद्रोह नहीं किया
कभी नेहरु सी मुखबिरी नहीं की
इसीलिए न हम शादीलाल की तर्ज पर सर हुए ..न दलाली खायी
स्वतन्त्रता में हर देशवासी का हिस्सा है ..
सत्ता किसी की बपौती नहीं
हे गांधी .. तुमने हरिजन कहा किन्तु उन्हें ईश्वरीय रूप न दिया
वैष्णव जन तो बने किन्तु हेय बना दिया ...तुमने |
|------- विजयलक्ष्मी

Friday 22 April 2016

" पृथ्वी दिवस की मंगलकामनायें || "


जिन्दगी की राह में घनी छाया बन मिले थे तुम ,,
तुम्हे उतावलापन बहुत ,,समय को पीछे छोड़ने की चाह ,,
मुझे तपती कड़ी धूप में छोड़ बढ़ चले तुम ..
ढलती साँझ को जब सूरज थककर जा सोयेगा समन्दर के आंचल से
गगन के सितारों से झांकते से तुम..हाँ ,,तुम ही हो..
स्याह श्यामल रात के अँधेरे में जुगनू की चमक को राह दिखाते ,,
चांदनी की चीख सुनी तुमने ...
कटते हुए वृक्षों में रिसते श्वेत लहू को देखो ...
मेरी आंख का आंसू ही है वो ...टहनियों और तनो से गिरता जल नहीं
किरकिरी बनकर चुभ रही ...वो स्वप्निल रात ,,
जैसे छुरी अटक गयी हो अंतड़ियों के बीच ..
क्या ही अच्छा था उखाड़ देते मुझे भी उस वृक्ष की तरह ..जो तुमने खलिहान से कटवा दिया था..
क्यूंकि उसका मुंडेर पर खड़ा होना तुम्हे चिढाता सा लगता था..
चीख सुनो ..


उसी मृग के छौने सरीखी सुनेगी जिसकी छाती में दागी थी गोली तुमने महज एक शौक की खातिर,,
पी जाते हो हक उस बछड़े का जिसने खड़े होकर माँ के थन को छुआ भर था ,,
इन्सान कहते हो खुद को ... लाज भी नहीं आती ,,
बम बंदूक उगलती हैं आग ..और बनते हो मानवाधिकार के रखवाले,,
शर्म और तहजीब ... वो गिरवी पड़ी हैहकीमों के तलवो तले ..
स्वाभिमान का मान मर्दन हो रहा है ... दामिनी की तरह ,,
न्यायपालिका अर्दली है दौलत वालों के दरवाजे पर
उसपर असहिष्णुता की पुकार ...
सच में ये धरती ..ये अम्बर ..हवा और ये पानी ..
सब असहिष्णु हो गये हैं ..निगल रहे है धरती का जीवन 

----- विजयलक्ष्मी


सोच रहे हैं बैठे बैठे धरती को बचायेंगे ,,
लेकिन धरती से पहले इन्सान ही मिट जायेंगे 
और काटो वृक्षों का ,,वनसम्पदा को नष्ट करो ,,
आओ इंसानों पहले प्रकृति को नष्ट करो ..
आग लगाओ जंगलात को ,,पर्यावरण को पथभ्रष्ट करो
निज स्वार्थ के चूल्हे पर रोटी सेको मतलब की
प्रदुषण प्रसारण अधिकार तुम्हारा ,, हवा बिगाड़ो नस्लों की
क्या करेगा अग्रिम वंश भला शुद्ध पानी ,,
उसको चखना होगा मजा तुम्हारी नादानी का ,,
अभी तो शुरुआत है ,, सूखे की बरसात है..
बादल रूठे ,,पवन का गर्म मिजाज है ,,
कौन शान्त धरती अम्बर में ... मनुष्य से नाराज हैं ,,
तपती धरती को देख लगा,, मौसम का गुंडाराज है ,,
नहीं समझे गर प्रकृति का मोल ...
अभी बिका है बिजली पानी ... अब बिकनी हवा भी तौल ||
------ विजयलक्ष्मी



पृथ्वी दिवस मनाने की नौबत 

क्यूँ आई ...
कभी गौर फरमाइए ..
उसी ढर्रेपर चलकर 
पृथ्वी दिवस मनाइए ...... 
नहीं तो ..
सबकुछ भूलकर 
जिन्दगी खोइए||
चिंता किस बात की ???
 ----- विजयलक्ष्मी







" पर्यावरण सुधरे,,

धरती का कम हो तापमान
तभी सम्भव है बचाना धरती को
अन्यथा ,,
तय है जीवन का होना काम तमाम 
आज अकाल फिर होगी वर्षावृष्टि 
तपती है धरती चेतते नहीं धरती के लाल
हर कोई चाहे एसी बंगला गाडी.....
पर्यावरण और धरती पर बजा रहे हैं गाल,,
एक संगोष्ठी ,,कुछ खट्टी मीठी ,, कडवी तीखी बनेगी उसमे बात
कौन करेगा उद्धार धरा का ... देखने वाली बात ,,
बैंक बैलेंस करो तुम जितना... उससे क्या होगा ..
धरती से ऊपर उठकर जीवन किसका बचेगा
जीवन की झंकार चाहिए गर ..
हरित बाना पहनाओ ,,
घर घर बाग़-बगीचे और पुष्प पौध लगाओ
जंगल को रहने दो जिन्दा ..मत इतिहास बनाओ ..
जंगलवासी को घर दो .. उनके घर मत जलाओ ,,
हर कोना उगलेगा आग गर...
कैसे रहोगे जिन्दा ,,
कोई बचेगा गर ...तभी तो हो सकोगे करनी पर शर्मिंदा ,,,
नग्न धरा को देख किसी को लाज नहीं आती ..
उसपर भी तौहमद धरती पर ठंडी नहीं हो पाती ,,
कैसे कपूत जन्मे धरती बम बंदूक चलाते ,,
कुछ भ्रष्टाचार का रोना रोते ,,,खुद होकर बेगाना 
पृथ्वी दिवस मनाने से पृथ्वी गर बचती है 
चलो शोर मचाये ढोल बचाए जिन्दगी गर बचती है 
पलीता मत लगाओ धरती को कथनी से नहीं करनी से बचाओ
सरकार की छोडो उठो कोई तो पेड़ लगाओ ",,
------ विजयलक्ष्मी

Wednesday 20 April 2016

" यार चप्पल ही है कोहिनूर हीरा तो मत बना "



चप्पल चोरी क्या हुई आसमान सर पर उठा रखा था....मन्दिर का घंटा बज रहा था और दरवाजे केबाहर शुद्धिकरण मन्त्र चप्पल चोर की दावत में ...... कोई साथ दे रहा था कोई इधर उधर झाँक रहा था ... कोई देखा मुस्कुराया और चल दिया ... जितनी गिनती उतनी रंगत...... एक बोला ..बेटा घर पहुंच पिताजी को कहियो ....चोरी हो गयी ..., मरवाएगा क्या ? ...अरे चप्पल ही तो थी मंत्री की गद्दी कोई थी जो चोरी हो गयी ...... अरे छोड़ लोग तो कजरी पर फेंकते फिर रहे हैं तू चप्पल के लिए परेशान है ... यार चप्पल ही है कोहिनूर हीरा तो मत बना ...जो सरकार चली जाएगी....... भाई यूँ न बोल गरीब की चप्पल रोटी सब कोहिनूर ही होता है....और जनता जवाब मांगेंगी ...... छोड़ न ... नंगे पैर कैसे चलेगा भाई...... ले उसमे क्या है हरीश रावत को देख घोटाला सरकार के लिए पदयात्रा कर रहा हैं....... इसे तो घर तक जाना है ....... अमां यार वो नंगे पैर नहीं चलता ... रहने दे नंगा तो वो उसी दिन हो गया था जिस दिन उसका स्टिंग वीडियो टीवी पर आ गया था....... वो नेता की खरीद फरोख्त करने में लगा है........ बोलता है कोश्यारी ने बहका लिया है आ जाये वापिस और ले जाये जितना ले जासके ...मैं आँख बंद कर लूँगा ..... इसके पिताजी एक जोड़ी चप्पल के लिए आँख नहीं बंद कर सकते क्या .... वहां करोड़ो के वारे न्यारे हो रहे है ...और तुम लोग सौ रूपये की चप्पल के लिए परेशान हो .......||
क्या करें यार हम नेता तो हैं नहीं सुबह से शाम रेहड़ी लगाते हैं जब दो वक्त की रोटी खाने को मिलती है...... नया कपड़ा नई चप्पल जूते हमारे यहाँ तीज त्यौहार की तरह होते हैं ...इन नेताओ की तरह नहीं हमारी कमाई को मुफ्त का माल समझकर खा जाते है ....और डकार भी नहीं लेते....... इन्हें क्या पता आम आदमी का दर्द/////// कोई फ्री के चश्मे लगाकर वोट खरीदता है कोई सब्जबाग दिखाकर ..बेटे हमे कमाकर ही खाना है ..... समाज में रहना है ...ये जो मंत्री है झूठ का पुलिंदा ही होते हैं .....दो चार को छोड़ दो इन्हें आम आदमी के दर्द से नहीं आपनी गद्दी और अपने स्वार्थ से मतलब होता है इसीलिए हरीश रावत भी टीवी पर रोज रोज रोता है सरकार बनाने के लिए मारा मारा घूम रहा है ....... देख कोई अपनी चप्पल भी तो छोड़ गया होगा...... यार वैसे चप्पल फेंकने वाले को अपने कजरी टिकिट देता है इलेक्शन में ........ यार इस चप्पल का मालूम हो गया तो वो इसे भी टिकिट देदे अगले इलेक्शन में ...... गम के माहौल में भी हंसी का ठठ्ठा गूंज उठा ....एक पुराणी सी चप्पल मिली वही पहन घर की राह ........ हिसाब दिमाग में था कम से कम एक सप्ताह यूँही रहने के बाद चप्पल खरीदी जाएँगी ....... वाह रे चोर किसी नेता की चुरा लेता ......जैसे नेहरू ने सुभाष की फाइल चुराई थी ...... कभी तो सार्वजनिक हो ही जाती || आम आदमी पुराण ........ कथा समाप्त नहीं लेती न विराम लेती हैं ...... द्रोपदी के चीर सी समस्याए बढती रहती हैं ..और आम आदमी सांस लेते लेते ही विराम दे देता है एक दिन ||
---------- विजयलक्ष्मी

Saturday 16 April 2016

कला और साहित्य से स्त्रियों को दूर क्यूँ रखा जाता रहा

कला और साहित्य से स्त्रियों को दूर क्यूँ रखा जाता रहा ... ये बात समझ नहीं आई....... जिन्होंने जबरन आना चाहा उनका सामाजिक जीवन निम्नस्तर का बना दिया ......... संगीत ने महिलाओं को कोठेवाली बना दिया ..... और महादेवी वर्मा को जिन्दा रहते साहित्यकार श्रेणी नहीं मिली ....... समय परिवेश सबकुछ बदला किन्तु लेखन के मामले में आज भी लक्ष्मीबाई और मीरा दुसरे के घर में अच्छी लगती है .......... अपने घर में मतलब समय बर्बादी .........|| ऐसा क्यूँ हैं ? ------ विजयलक्ष्मी

कलम से..: " गर्भगृह ""

कलम से..: " गर्भगृह "": मंदिर के गर्भ - ग्रह का विज्ञान " गर्भगृह मंदिरस्थापत्य का शब्द। गर्भगृह मंदिर का वह भाग है जिसमें देवमूर्ति की स्थापना की जाती ...

" गर्भगृह ""

मंदिर के गर्भ - ग्रह का विज्ञान
" गर्भगृह मंदिरस्थापत्य का शब्द। गर्भगृह मंदिर का वह भाग है जिसमें देवमूर्ति की स्थापना की जाती है।"
तुम किसी हिंदू मंदिर में गए हो तो वहां गर्भ-गृह का नाम सुना होगा। मंदिर के अंतरस्थ भाग को गर्भ कहते हैं। शायद कभी ध्यान न दिया हो कि उसे गर्भ क्यों कहते हैं।
अगर मंदिर की ध्वनि का उच्चर करोगे-हरेक मंदिर की अपनी ध्वनि है, अपना मंत्र है, अपना इष्ट-देवता है और उस इष्ट देवता से संबंधित मंत्र है अगर उस ध्वनि का उच्चार करोगे तो पाओगे कि उससे वहां वही ऊष्णता पैदा होती है जो मां के गर्भ में पाई जाती है। यही कारण है कि मंदिर के गर्भ को मां के गर्भ जैसा गोल और बंद, करीब-करीब बंद बनाया जाता है। उसमें एक ही छोटा सा द्वार रहता है।
जब ईसाई पहली बार भारत आए और उन्होंने हिंदू मंदिरों को देखा तो उन्हें लगा कि ये मंदिर तो बहुत अस्वास्थ्यकर हैं; उसमें खिड़कियां नहीं हैं, सिर्फ एक छोटा सा दरवाजा है। लेकिन मां के गर्भ में भी तो एक ही द्वार होता है और उसमें भी हवा के आने-जाने की व्यवस्था नहीं रहती। यही वजह है कि मंदिर को ठीक मां के पेट जैसा बनाया जाता है; उसमें एक ही दरवाजा रखा जाता है। अगर तुम उसकी ध्वनि का उच्चार करते हो तो गर्भ सजीव हो उठता है। और इसे इसलिए भी गर्भ कहा जाता है क्योंकि वहां तुम नया जन्म ग्रहण कर सकते हो, तुम नया मनुष्य बन सकते हो।
अगर तुम किसी ऐसी ध्वनि का उच्चार करो जो तुम्हें प्रीतिकर है, जिसके लिए तुम्हारे हृदय में भाव है, तो तुम अपने चारों ओर एक ध्वनि - गर्भ निर्मित कर लोगे।
अत: इसे खुले आकाश के नीचे करना अच्छा नहीं है।
तुम बहुत कमजोर हो, तुम अपनी ध्वनि से पूरे आकाश को नहीं भर सकते। एक छोटा कमरा इसके लिए अच्छा रहेगा। और अगर वह कमरा तुम्हारी ध्वनि को तरंगायित कर सके तो और भी अच्छा है। उससे तुम्हें मदद मिलेगी। और एक ही स्थान पर रोज—रोज साधना करो तो वह और भी अच्छा रहेगा।
वह स्थान आविष्ट हो जाएगा। अगर एक ही ध्वनि रोज- रोज दोहराई जाए तो उस स्थान का प्रत्येक कण, वह पूरा स्थान एक विशेष तरंग से भर जाएगा, वहां एक अलग वातावरण, एक अलग माहौल बन जाएगा यही कारण है कि मंदिरों में अन्य धर्मों के लोगों को प्रवेश नहीं मिलता।
अगर कोई मुसलमान नहीं है तो उसे
मक्का में प्रवेश नहीं मिल सकता है। और यह ठीक है।
इसमें कोई भूल नहीं है। इसका कारण यह है कि मक्का एक विशेष विज्ञान का स्थान है। जो व्‍यक्‍ति मुसलमान नहीं है वह वहां ऐसी तरंग लेकर जाएगा जो पूरे वातावरण के लिए उपद्रव हो सकती है। अगर किसी मुसलमान को हिंदू मंदिर में प्रवेश नहीं मिलता है तो यह अपमानजनक नहीं है।
जो सुधारक मंदिरों के संबंध में, धर्म और गुह्य विज्ञान के संबंध में कुछ भी नहीं जानते हैं और व्यर्थ के नारे लगाते हैं, वे सिर्फ उपद्रव पैदा करते हैं।हिंदू मंदिर केवल हिंदुओं के लिए हैं, क्योंकि हिंदू मंदिर एक विशेष स्थान है, विशेष उद्देश्य से निर्मित हुआ है।
सदियों—सदियों से वे इस प्रयत्न में लगे रहे हैं कि कैसे जीवंत मंदिर बनाएं, और कोई भी व्यक्ति उसमें उपद्रव पैदा कर सकता है।और यह उपद्रव खतरनाक सिद्ध हो सकता है।
मंदिर कोई सार्वजनिक स्थान नहीं है। वह एक विशेष उद्देश्य से और विशेष लोगों के लिए बनाया गया है। वह आम दर्शकों के लिए नहीं है।यही कारण है कि पुराने दिनों में आम दर्शकों को वहां प्रवेश नहीं मिलता था। अब सब को जाने दिया जाता है, क्योंकि हम नहीं जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं। दर्शकों को नहीं जाने दिया जाना चाहिए, यह कोई खेल- तमाशे का स्थान नहीं है। यह स्थान विशेष तरंगों से तरंगायित है,
विशेष उद्देश्य के लिए निर्मित हुआ है।
अगर यह राम का मंदिर है और अगर तुम उस परिवार में पैदा हुए हो जहां राम का नाम पूज्य रहा है, प्रिय रहा है, तो जब तुम उस मंदिर में प्रवेश करते हो जो सदा राम के नाम से तरंगायित है तो वहां जाकर तुम अनजाने, अनायास जाप करने लगोगे। वहां का माहौल तुम्हें राम - नाम जपने को मजबूर कर देगा। वहां की तरंगें तुम पर चोट करेंगी और तुम्हारे अंतस से नाम-जप उठने लगेगा।

Monday 11 April 2016

.. जितना नीचे गिर सकोगे .... कई गुना ऊँचा पहुंचोगे ||

पहला अवार्ड ...पहली कहानी...पहली फिल्म ..एक औरत की सत्य कथा उंचाई की तरफ बढ़ते कदम ... और कितनी बार गिरी या गिराई गयी ... धकेली गयी .. अवार्ड पाने तक ..कहानी कहानीकार की ... फिल्मकार एडिटर सब बनी .. लेकिन कीमत एक ... मुझे संकोच था बताने में.. उसके साथ बीती थी .... खड़ी थी गुमनाम जिन्दगी से निकल सभ्य समाज की बुलंदी पर...... और हर सीढ़ि बिस्तर से होकर गुजरी | पुरुस्कार जिसके बलपर मिला था .... इच्छाशक्ति ....... और धन्यवाद के दो शब्दों में बोली ..... इस देह ने मुझे यहाँ तक पहुंचा ही दिया आखिर .. कीमत चुकाई हर बार | आज समझ आई दुनिया की नजर से काबलियत ...... जितना नीचे गिर सकोगे .... कई गुना ऊँचा पहुंचोगे ||
---------- विजयलक्ष्मी

" शांति देश को मिली न अबतक, शांतिदूत पर गांधी थे "

नेहरु गांधी का पता नहीं आजाद भगतसिंह आंधी से ,,
जब हस्ताक्षर की बारी थी बस एक वहां पर गांधी थे ..


शहादत वीरों की याद आई तस्वीर उन्ही की चस्पा हुई..
बंटते देश की तस्वीर दिखी जो खड़े वहां पर गांधी थे


आजादी का झंडा लेकर कूच किया या मार्च किये 
जब मुखबिरी की बारी थी नेहरु अंग्रेजी घर बाँदी थे ..


वो जलियांवाला बाग़ सुना,लहू की नदिया बहती थी
कालापानी सावरकर को ,,खड़े आजादी पर गांधी थे ..


तीन पीढ़ियाँ राज किया क्या जश्न ए बर्बादी का
सच- झूठ बना उल्टा फटे विधेयक जहां पर गाँधी थे..


इतिहास पलट कलम को तो तौला था पुरुस्कारों से
शांति देश को मिली न अबतक, शांतिदूत पर गांधी थे
 .. ---------- विजयलक्ष्मी

Saturday 9 April 2016

" भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2073 "


.
भारतीय नव वर्ष, युगाब्द कलियुग वर्ष 5118, विक्रम संवत् 2073
------------------------------------------
हे कृपाण धरिणी !शत्रु विनाशिनी !
हिंसा विदारिणी ,हे सुरेश्वरी देवी !
रक्ष कवच दायिनी ,रौद्र रूपा धारिणी !
माँ कालिके मयूराक्षी !हे भय विनाशिनी !
हे शत्रु हन्ता माँ !हे दुर्मति हारिणी !
हे भवानी ! मोक्ष दायिनी माँ ,हे दर्प हरिणी !...
हे महिषासुर मर्दिनी !हे काल नाशिनी !
हे मुंड माल धारिणी! हे जगतजननी माँ कपालिनी !
हे भवानी प्रसन्न भव ,रोग विनाशिनी !
हे कालिके ! जगदम्बिका माँ कष्ट निवारिणी !
हे मर्दिनी ! हे जगदीश्वरी !हे सौंदर्य स्वरूपा माँ ,हे जीवन दायिनी !
.- विजयलक्ष्मी
.
8 अप्रैल 2016 को हमारा भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2073 (युगाब्द 5118) का प्रारंभ हो रहा है । इस संवत्सर का नाम “सौम्य” है एवं इसके राजा शुक्र और मंत्री बुद्ध हैं ।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एक स्वयं सिद्ध अमृत तिथि है एवं इस दिन यदि शुद्ध चित्र से किसी भी कार्य की शुरुआत की जाए एवं संकल्प किया जाए तो वह अवश्य सिद्ध होता है ।
चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा का ऐतिहासिक महत्व :
-----------------------------------------
‘चैत्रे मासि जगद ब्रह्मा ससर्ज प्रथमे अहनि,
शुक्ल पक्षे समग्रेतु तदा सूर्योदये सति’
– ब्रह्म पुराण में वर्णित इस श्लोक के मुताबिक चैत्र मास के प्रथम दिन प्रथम सूर्योदय पर ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी | इसी दिन से संवतसर की शुरूआत होती है|
नव वर्ष का आवाहन मन्त्र :
--------------------------------------
ॐ भूर्भुवः स्वः संवत्सर अधिपति आवाहयामि पूजयामि च
आवाहन पश्चात
यश्चेव शुक्ल प्रतिपदा धीमान श्रुणोति वर्षीय फल पवित्रम भवेद धनाढ्यो बहुसश्य भोगो जाह्यश पीडां तनुजाम , च वार्षिकीम
अर्थात जो व्यक्ति चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को इस पवित्र वर्ष फल को श्रृद्धा से सुनता है तो धन धान्य से युक्त होता है ।चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ब्राह्मण या ज्योतिषी को बुलाकर नव संवत्सर का फल सुनने की परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है ।
1. चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा से एक अरब 97 करोड़ 39 लाख 49 हजार 115 साल पहले इसी दिन को ब्रह्मा जी ने सृष्टि का सृजन किया था।
2. सम्राट विक्रमादित्य ने 2073 साल पहले इसी दिन राज्य स्थापित कर विक्रम संवत की शुरुआत की।
3. भगवान राम का राज्याभिषेक इसी दिन किया गया।
4. शक्ति और भक्ति के नौ दिन अर्थात नवरात्र स्थापना का पहला दिन यही है। प्रभु राम के जन्मदिन रामनवमी से पूर्व नौ दिन उत्सव मनाने का प्रथम दिन।
5. शालिवाहन संवत्सर का प्रारंभ दिवस | विक्रमादित्य की भांति शालिवाहन ने हूणों को परास्त कर दक्षिण भारत में श्रेष्ठतम राज्य स्थापित करने हेतु इसी दिन का चयन किया।
6. समाज को अच्छे मार्ग पर ले जाने के लिए स्वामी दयानंद सरस्वती ने इसी दिन आर्य समाज की स्थापना की।
7. सिख परंपरा के द्वितीय गुरु अंगददेव का जन्म दिवस।
8. सिंध प्रांत के प्रसिद्घ समाज रक्षक वरुणावतार संत झूलेलाल इसी दिन प्रकट हुए।
9. युगाब्द संवत्सर का प्रथम दिन, 5118 वर्ष पूर्व युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ।
डीडी
10. इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिवस भी है।
विक्रम संवत
-------------------
'विक्रम संवत' अत्यंत प्राचीन संवत है। भारत के सांस्कृतिक इतिहास की दृष्टि से सर्वाधिक लोकप्रिय राष्ट्रीय संवत 'विक्रम संवत' ही है।
आरम्भकर्ता : सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
शुरुआत : लगभग 2,068 वर्ष यानी 57 ईसा पूर्व में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से।
पौराणिक महत्त्व:-
-------------------------
पुराणों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को ब्रह्मा ने सृष्टि निर्माण किया था, इसलिए इस पावन तिथि को 'नव संवत्सर' पर्व के रूप में भी मनाया जाता है।
शास्त्रीय मान्यतानुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की तिथि के दिन प्रात: काल स्नान आदि से शुद्ध होकर हाथ में गंध, अक्षत, पुष्प और जल लेकर ओम भूर्भुव: स्व: संवत्सर- अधिपति आवाहयामि पूजयामि च इस मंत्र से नव संवत्सर की पूजा करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने देश के सम्पूर्ण ऋण को, चाहे वह जिस व्यक्ति का भी रहा हो, स्वयं चुकाकर 'विक्रम संवत' की शुरुआत की थी।
ये भी मान्यता है कि सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने देशवासियों को शकों के अत्याचारी शासन से मुक्त किया था। उसी विजय की स्मृति में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से 'विक्रम संवत' का आरम्भ हुआ था।
भारतीय नव वर्ष, युगाब्द कलियुग वर्ष 5118, विक्रम संवत् 2073 की हार्दिक शुभकामनायें........||