जरूरत तिनको की आफ़ताब को भला क्यूँ ? धडकने को अदद दिल की क्यूँ दरकार होती है ? मौसम की तपिश से समन्दर डूबता क्यूँ है ? डूबाने को दुनिया में अकेली सरकार होती है . सत्य संकेत को झूठ मारेगा क्या मुखर सन्नाटा ? चीखती है हर बात चीर कर आसमां के पार होती है . मौत दो सरकार को लिखो उन्वान लोगो के , बता किसी और कलम की क्यूँ
विनाश का तांडव अभी शुरू कहाँ हुआ है सुन , सृजन शिव का शव बनेगा शक्ति क्यूँ बेजार रोती है ? झोपडी की औकात क्या गिरवी मान महलों में, फकीरी हुई जिंदगी, दुआओं की भरमार होती है. चढ़ाई की पहाड़ सी चोटी से गिरने का डर क्यूँ ? धरती पे बैठे हैं ,भला नैया क्यूँ मझदार डुबादी है ? रूह बाकी अब तो तमन्ना क्यूँ बाकी ,गंगा तीर जिंदगी का तर्पण हुआ ,पिंड दान कर जमीं भी धो दी है | अमवस्या का दिन शुभ था ,चाँदनी स्याह क्यूँकर ग्रहण नहीं चाहिए, राहू पर नारायणीशिला की पनौती है बोल, कन्या हत्या ही जन्म से पहले या शादी बाद होती है ?-विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment