गन्तव्य और मन्तव्य के साथ राह भी उसी जैसी पवित्र हो तो पाकीजगी की ख़ूबसूरती बढती है ..
जिस्म को रखकर किनारे गर साथ निभा सको तुम पाकीजगी से
,
आ जाओ साथ निभाने मेरा, रूह को प्यास है पाकीजा अहसास की.- विजयलक्ष्मी
उस तासीर का मजा ही बेनजीर खुदा सा है ,
जिसमे रूह खिलखिलाती है जिस्म जुदा सा है .- विजयलक्ष्मी
घूम गयी वो एक जादू की सी छड़ी रूह पर मेरी ,
मुलाकत ए मुहब्बत ए खुदा के निशाँ दिखाई दिए .
हैराँ हूँ जमाने के करतब देखकर आजकल मैं भी
ऊँगली उठाई वहीँ जहां मुझे कहकशां दिखाई दिए .- विजयलक्ष्मी
जिस्म को रखकर किनारे गर साथ निभा सको तुम पाकीजगी से
,
आ जाओ साथ निभाने मेरा, रूह को प्यास है पाकीजा अहसास की.- विजयलक्ष्मी
उस तासीर का मजा ही बेनजीर खुदा सा है ,
जिसमे रूह खिलखिलाती है जिस्म जुदा सा है .- विजयलक्ष्मी
घूम गयी वो एक जादू की सी छड़ी रूह पर मेरी ,
मुलाकत ए मुहब्बत ए खुदा के निशाँ दिखाई दिए .
हैराँ हूँ जमाने के करतब देखकर आजकल मैं भी
ऊँगली उठाई वहीँ जहां मुझे कहकशां दिखाई दिए .- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment