दर्द मेरा क्या लिखूँ जो जी लेती हूँ लिख देती हूँ ,
शब्द और लाऊं कहाँ से ,छू लेती हूँ ,लिख देती हूँ ,
हाँ ताशे से बजते है ढोल ,कानों को बंद कर लेती हूँ ,
जी लेती होऊँ वो लम्हा जब दर्द टूट कर बहता है ,
मेरे दरके बराबर से भी एक दर्द का दरिया बहता है ,
तट पर दुनिया बैठी जिसके स्नान रूह का रहता है ,
निर्मल निर्झर सा वो झरना मेरे घर से ही बहता है ,
हाँ टूटते टूटते जिस दिन दुनिया से जाना होगा ....
तब कह देंगे उस खुदा से हम अकेले बिलकुल नहीं है ,
एक फरिश्ता है ,मेरे संग तेरे साथ.... उसी घर में रहता है ,
उससे मुझको मिला एक बार , वह भी मेरा साथ चाहता है .- विजयलक्ष्मी
शब्द और लाऊं कहाँ से ,छू लेती हूँ ,लिख देती हूँ ,
हाँ ताशे से बजते है ढोल ,कानों को बंद कर लेती हूँ ,
जी लेती होऊँ वो लम्हा जब दर्द टूट कर बहता है ,
मेरे दरके बराबर से भी एक दर्द का दरिया बहता है ,
तट पर दुनिया बैठी जिसके स्नान रूह का रहता है ,
निर्मल निर्झर सा वो झरना मेरे घर से ही बहता है ,
हाँ टूटते टूटते जिस दिन दुनिया से जाना होगा ....
तब कह देंगे उस खुदा से हम अकेले बिलकुल नहीं है ,
एक फरिश्ता है ,मेरे संग तेरे साथ.... उसी घर में रहता है ,
उससे मुझको मिला एक बार , वह भी मेरा साथ चाहता है .- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment