हम शमा तो बने मगर रोशन न हों सके ..
बन गए दाग ए दिल, किसी की दुनिया का .
वो देखकर आज भी मायूस ही आते हैं नजर
है बिछड़े हुए साहिल, किसी की दुनिया का .
मैं वो निशाँ हूँ, मिटा नहीं गुजरने के बाद भी..
टूटा सा छान, बिखरा लहू ,किसी की दुनिया का.
कैसे करें मुरव्वत जहाँ की , किनारा न मिला ..
डूबा सितारा सागर में, किसी की दुनिया का .
राहें बंद हैं , मंजिल तन्हा ,क्यूँ उदास है खड़ी..
बर्बादियों के साये न उजाड़े रंग , किसी की दुनिया का .--विजयलक्ष्मी
बन गए दाग ए दिल, किसी की दुनिया का .
वो देखकर आज भी मायूस ही आते हैं नजर
है बिछड़े हुए साहिल, किसी की दुनिया का .
मैं वो निशाँ हूँ, मिटा नहीं गुजरने के बाद भी..
टूटा सा छान, बिखरा लहू ,किसी की दुनिया का.
कैसे करें मुरव्वत जहाँ की , किनारा न मिला ..
डूबा सितारा सागर में, किसी की दुनिया का .
राहें बंद हैं , मंजिल तन्हा ,क्यूँ उदास है खड़ी..
बर्बादियों के साये न उजाड़े रंग , किसी की दुनिया का .--विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment