नदी के दो पाट मिलते नहीं कभी ,
बहता है दरिया स्नेहसिक्त सा यूँही .
बहता है दरिया स्नेहसिक्त सा यूँही .
बहुत बरसी हूँ रिमझिम यहाँ सावन सी ,
स्वाति बूंद नहीं हूँ जो मोती बनती सीप की .
चलो गुलों से कहे मुस्कुराने को ,भ्रमर से कहो गुनगुनाने को ,
बादलों को रोककर रखना ...अभी बाढ़ का खतरा टल गया है .
स्वाति बूंद नहीं हूँ जो मोती बनती सीप की .
चलो गुलों से कहे मुस्कुराने को ,भ्रमर से कहो गुनगुनाने को ,
बादलों को रोककर रखना ...अभी बाढ़ का खतरा टल गया है .
वो बेटी कभी ख्याल से जिन्दा है कभी हर अहसास में मरती है ,
आजादी दिखे पूरी ,,, जमाने की पहरेदारी हर साँस पे चलती है.
मेरी सीरत के सांवले रंग को हरित करने की तमन्ना क्यूँ ,
आजादी दिखे पूरी ,,, जमाने की पहरेदारी हर साँस पे चलती है.
मेरी सीरत के सांवले रंग को हरित करने की तमन्ना क्यूँ ,
अपनी राह चलता चल ....यहाँ सूरज दीखता है कभी कभी .
काफिला भी तुम्हारा ,पतवार भी तुम्हारा ,,,
पार हमे उतरना ही क्यूँ ,डूब मरेंगे मझधारा.- विजयलक्ष्मी
पार हमे उतरना ही क्यूँ ,डूब मरेंगे मझधारा.- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment