Tuesday 3 June 2014

" कितना पागल है ये चाँद तन्हा निकल पड़ता है ,



" कितना पागल है ये चाँद तन्हा निकल पड़ता है ,
चांदनी संग लेके तारो की सौगात चल पड़ता है 

अँधेरी सूनी डगर से बेखबर निकल पड़ता है ,
अमावस हो या पूनम समन्दर उछल पड़ता है 

समझो किससे मिलने दरिया निकल पड़ता है 
छोटा सा फव्वारा गगन को छूने उबल पड़ता है

न त-आर्रुफ़ न मुलाकात जज्बात निकल पड़ता है 
सुनकर क्यूँ नाम, चुप दिल भी उछल पड़ता है .

बहुत टोका यूंतो जाने क्यूँ हरबार मचल पड़ता है
लाख समझाया रिश्ता दिल ए नादाँ मचल पड़ता है "

---- विजयलक्ष्मी 

No comments:

Post a Comment