पर्यावरण दिवस ..." हर प्रयास सार्थक है "||
--------------------------------
पर्यावरण दिवस ...इच्छा के बाद भी एक वृक्ष सार्वजनिक स्थान पर न लगा पाने का अफ़सोस ...लेकिन अफ़सोस क्यूँ .....पर्यावरण को सुरक्षित रखने के तो बहुत उपाय है ...आप सहयोग कीजिये ...हर छोटा उपाय ही बड़े उपाय को और भी बड़ा करता है ,,,एक प्रयास ..पोलीथिन का प्रयोग कम से कम हो ..न हो तो बहुत अच्छा ,,,अपने घर के टेरेस पे ही सही कोई छोटी सी पौध गमले में ही क्यूँ न ..लेकिन लगाइए जरूर ...घर भी सुंदर लगेगा और पर्यावरण के समन्दर में एक बूँद ही सही आपका सहयोग भी होगा ...अपने घर के आसपास के किसी भी हरे वृक्ष को कटने न दे ...कोई वृक्ष पानी के आभाव में है ..कुछ नहीं तो ..उसकी प्यास बुझाकर उसे मरने से बचाइए ...पंछियों के लिए जल रखिये ...वो भी हमारे पर्यावरण का आवश्यक अंग है ...घर के भीतर उन वृक्षों को लगारण ये जो छाया में भी जीवन यापन कर सकते हैं ...ये सोचकर सार्वजनिक वृक्ष ही पर्यावरण में सहायक है हाथ पर हाथ धरकर न बैठिये ...हर कोशिश ..छोटी या बड़ी ..आप सभी का सहयोग अपेक्षित है .
घर में तुलसी का पौधा लगाइए ...जो वातावरण और सेहत दोनों का ख्याल रखेगा |
सोचिये जरा ...बड़ा प्रयास कर न सके और छोटा किया नहीं ...क्या उचित होगा ?........और मनाइए आप भी अपना पर्यावरण दिवस ...प्रयास का एक दीप जलाकर !!--- एक नागरिक ( विजयलक्ष्मी )
--------------------------------
पर्यावरण दिवस ...इच्छा के बाद भी एक वृक्ष सार्वजनिक स्थान पर न लगा पाने का अफ़सोस ...लेकिन अफ़सोस क्यूँ .....पर्यावरण को सुरक्षित रखने के तो बहुत उपाय है ...आप सहयोग कीजिये ...हर छोटा उपाय ही बड़े उपाय को और भी बड़ा करता है ,,,एक प्रयास ..पोलीथिन का प्रयोग कम से कम हो ..न हो तो बहुत अच्छा ,,,अपने घर के टेरेस पे ही सही कोई छोटी सी पौध गमले में ही क्यूँ न ..लेकिन लगाइए जरूर ...घर भी सुंदर लगेगा और पर्यावरण के समन्दर में एक बूँद ही सही आपका सहयोग भी होगा ...अपने घर के आसपास के किसी भी हरे वृक्ष को कटने न दे ...कोई वृक्ष पानी के आभाव में है ..कुछ नहीं तो ..उसकी प्यास बुझाकर उसे मरने से बचाइए ...पंछियों के लिए जल रखिये ...वो भी हमारे पर्यावरण का आवश्यक अंग है ...घर के भीतर उन वृक्षों को लगारण ये जो छाया में भी जीवन यापन कर सकते हैं ...ये सोचकर सार्वजनिक वृक्ष ही पर्यावरण में सहायक है हाथ पर हाथ धरकर न बैठिये ...हर कोशिश ..छोटी या बड़ी ..आप सभी का सहयोग अपेक्षित है .
घर में तुलसी का पौधा लगाइए ...जो वातावरण और सेहत दोनों का ख्याल रखेगा |
सोचिये जरा ...बड़ा प्रयास कर न सके और छोटा किया नहीं ...क्या उचित होगा ?........और मनाइए आप भी अपना पर्यावरण दिवस ...प्रयास का एक दीप जलाकर !!--- एक नागरिक ( विजयलक्ष्मी )
No comments:
Post a Comment