Wednesday 18 June 2014

" खड्ग स्वाभिमानी लक्ष्मीबाई की लहराती हैं"



"स्याही से नहीं बनती आजादी की तहरीरे,
लहू से सींचकर ही ये पौध उगाई जाती है .

चाँद की तन्हा चांदनी रात लुभाती रही , 
हर सुबह सूरज से आँख मिलाई जाती हैं

हैसियत कुछ न सही मगर हौसला बहुत 
छोटी सी बदली भी जा पहाड़ से टकराती है

वीरानो को रंगते हैं हम नागफनी के पौधे 
उड़ती रेतीली आंधी कुछ न बिगाड़ पाती है

परतंत्र रेंगते रहने से तो मौत बेहतर है  
खड्ग स्वाभिमानी लक्ष्मीबाई की लहराती हैं"  
 -- विजयलक्ष्मी

2 comments:

  1. हैसियत कुछ न सही मगर हौसला बहुत
    छोटी सी बदली भी जा पहाड़ से टकराती है...

    परतंत्र रेंगते रहने से तो मौत बेहतर है
    खड्ग स्वाभिमानी लक्ष्मीबाई की लहराती हैं...ओजपूर्ण रचना बधाई...



    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete