वन्देमातरम की आवाज सुनकर क्यूँ कान बंद और जुबाँ चिपक जाती है तालू से
एक बार दिलसे बुलंदी पर लेजाकर बेबाक होकर बोल तो सही
खौफ न रहेगा मादरे वतन के नाम से सुकून मिलेगा दिल को
शर्त यही है एक ही ... नमक खाया है तो हलाली करके देख तो सही
जन्मा भी यही खाया भी यही ..गया क्यूँ नहीं बता तो जरा
एक बार दिल से आरजू ए वतन में कलमा ए वतन जोड़ तो सही
मस्जिद भी वही मन्दिर भी बने रस्म ए रवायत भाई सी
चल मान लेंगे अपने दिल से बीज नफरत के बाहर छोड़ तो सही
सींच रिश्ते को लहू देकर तू लहू लेकर सींचने पर आमादा
बम बंदूक लेकर डराता है किसे ...तू बचेगा भी तो राज करेगा किसपर सोच तो सही .- विजयलक्ष्मी
एक बार दिलसे बुलंदी पर लेजाकर बेबाक होकर बोल तो सही
खौफ न रहेगा मादरे वतन के नाम से सुकून मिलेगा दिल को
शर्त यही है एक ही ... नमक खाया है तो हलाली करके देख तो सही
जन्मा भी यही खाया भी यही ..गया क्यूँ नहीं बता तो जरा
एक बार दिल से आरजू ए वतन में कलमा ए वतन जोड़ तो सही
मस्जिद भी वही मन्दिर भी बने रस्म ए रवायत भाई सी
चल मान लेंगे अपने दिल से बीज नफरत के बाहर छोड़ तो सही
सींच रिश्ते को लहू देकर तू लहू लेकर सींचने पर आमादा
बम बंदूक लेकर डराता है किसे ...तू बचेगा भी तो राज करेगा किसपर सोच तो सही .- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment