Tuesday, 2 July 2013

चहक कर कोई रुबाई गुनगुना उठे

शब्द चल पड़े बरसने सहर के बादल बनकर  
सुनती है हर आहट क्यूँ तुझको भी  
वो आंचल सर पर ओढकर देहलीज पर प्रतीक्षारत है  
तुम्हे ही खोलना है अब अपना दरवाजा  
चौराहे तक आ गये हैं .. 
आगे के रास्ते दिखे ही नहीं ....ताले लटके है .. 
कुछ झिर्रियाँ है यहाँ .. 
शब्द उन्ही में से निकल पड़े है खत की तरह  
चस्पा हुआ चाहते हैं ...तुम चस्पा सको गर ... 
चस्पा दो उनको ...ठिकाना हो जायेगा इनका भी  
उम्मीद की दुनिया है ., 
शायद 
चहक कर कोई रुबाई गुनगुना उठे  
और छलक उठे स्वर लहरी कहीं दूर .. 
गाँव की पगडंडियों से होकर गुजरते शहर के रास्तों पर भी .- vijaylaxmi 

No comments:

Post a Comment