देश में भ्रष्टाचार एक ऊँचा मुकाम पा चुका है ..नेता गलत होगा कहना आजकल के सरगना अभी और उच्च मुकाम पर ले जाने को उत्सुक हैं ...यदि वोट यूँही चंद रूपये और एक साड़ी में बिकती रही ....समाज का तथाकथित सभ्य समाज का हिस्सा यूँही सोता रहा तो .. देश का नाम भ्रष्टतम राष्टों की सूची में प्रथम स्थान पर होगा ........जिसके लिए हम सभी देश वासियों को सम्पूर्ण संसार के सामने स्वीकारना होगा अपना दोष .......चेतो भारतीयो ...चेतो ..वोट जरूर दे ....सोच समझकर दे ..एक वक्त की दारु पार्टी के लिए नहीं अपने कर्तव्य की पूर्ति के लिए ...देश का नागरिक होने की जिम्मेदारी के लिए ....राष्टीय विकास के लिए ...उत्थान के लिए ...जमीर के लिए ...अपने लिए गैरत मंदी के लिए ...शर्मसार होने से बचने के लिए ...तरक्की के लिए ..अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ....अपनी जिन्दगी के लिए ..आचरण को सुधारना होगा ..सत्य को बांचना होगा ......बंद आँखों से नहीं खुली आँखों से जांचना होगा ..भाई भतीजावाद नहीं ..सत्य की कसौटी पर परखना होगा ...पूरी एक पीढ़ी होम हो चुकी .......देश के हालात बद से बदतर होते जारहे हैं ...जिम्मेदार नागरिक हो होगा ... समाधान भी नेताओं के पास नहीं हम नागरिकों के पास है ...ये नेता हमारी ताकत नहीं है हम उन्की ताकत है ..उन्हें ये सबक सीखाना होगा ..अन्यथा ,, एक दिन ..देश के प्रत्येक नागरिक को माफीनामा लिखना होगा .."हमने खराब भ्रष्टाचारी रिश्वतखोर नेता चुने हम और आप ही जिम्मेदार होंगे बिगड़े हालात के लिए "" .---एक नागरिक ( विजयलक्ष्मी )
No comments:
Post a Comment