यूँ ही कुछ सुकूं तो है मगर फिर भी ,
तस्वीर पर नजर तो है मगर फिर भी .
चांदनी से लग रहा है चाँद था यहींकहीं
दीखता नूर है नजर में मगर फिर भी .
कुछ कहना चाहते हो मुझसे , कह दो
मानना चाहते हैं तुम्हारी मगर फिर भी.
कैसे समेटूं मैं शब्दों का बंधन भेज दो
आवारगी छूती नहीं यूँतो मगर फिर भी.
टूट न जाये बाँध जो लपेटे है लहरों को
यूँ तो किनारा मिल गया मगर फिर भी .
तैरने की कोशिश बकाया डूबने का डर
बिन पतवार है कश्ती ....मगर फिर भी .- विजयलक्ष्मी
तस्वीर पर नजर तो है मगर फिर भी .
चांदनी से लग रहा है चाँद था यहींकहीं
दीखता नूर है नजर में मगर फिर भी .
कुछ कहना चाहते हो मुझसे , कह दो
मानना चाहते हैं तुम्हारी मगर फिर भी.
कैसे समेटूं मैं शब्दों का बंधन भेज दो
आवारगी छूती नहीं यूँतो मगर फिर भी.
टूट न जाये बाँध जो लपेटे है लहरों को
यूँ तो किनारा मिल गया मगर फिर भी .
तैरने की कोशिश बकाया डूबने का डर
बिन पतवार है कश्ती ....मगर फिर भी .- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment