ईंटो के मकाँ ..ईंटों के हथियार ,
ईंटों की मजार ,ईंटो बाकी रहेगी दरकार .
ईंटो का व्यापार ,ईंटों से बाजार
ईंटो की करनी को भुगतेगा सारा ही संसार .
- विजयलक्ष्मी
नीव में भी ईंट है ......कंगूरे भी इंट के ,
घर उजड़ते भी ईंट से.. घर बनते ईटं से
,
भ्रान्ति में फिंकती है ईंटे क्रांति भी करती है ईंटे
कुछ काम बांतों से नहीं ,,,बनते हैं ईंट से .
-- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment