लगी है आग देखिये चारों ही तरफ हमारे !
बसे हुए थे अब तक. उजड़ते ही जा रहे हैं !!
ख्वाब सजे बहुत हमारी निगाह में हुजुर !
इन्तेहाँ ए दर्द देखिये बिखरते ही जा रहे हैं !!
आइना हो तुम अक्स मगर लापता सा है !
अहसास में ही तुम्हारे संवरते ही जा रहे हैं!!
अनजान सी डगर ये मंजिल है लापता सी !
रुकते नहीं कदम बस गुजरते ही जा रहे हैं !!
पत्थरों का शहर है बुत ही बुत है हर तरफ !
रंग ए वफा मे नहाकर बिगड़ते ही जा रहे है!!
देखिये मरुभूमि में बादल यूँभी नहीं बरसते!
मगर नागफनी के फूल निखरते ही जा रहे हैं !!
No comments:
Post a Comment