कह तो दिया तुमने इन्तजार मत करना ,
क्या तुम इंतजार करना छोड़ चुके हो ?
चल दिए सफर पर जिन्दगी रूकती कब है
क्या उन राहों को देखना मुडके छोड़ चुके हो ?
जो बहता रहा लहू में दस्तक सुनती रही जो
क्या दस्तक की आवाज से मुख मोड़ चुके हो ?
देह से निकलकर गयी रूह पहचानना तुम्हारा
क्या उस रूह के अहसास को तोड़ चुके हो ?
ईमान बन चुका जो रास्ता जिन्दगी का
क्या पूछ लूं एक बात ,तुम ईमान छोड़ चुके हो ?-- विजयलक्ष्मी
क्या तुम इंतजार करना छोड़ चुके हो ?
चल दिए सफर पर जिन्दगी रूकती कब है
क्या उन राहों को देखना मुडके छोड़ चुके हो ?
जो बहता रहा लहू में दस्तक सुनती रही जो
क्या दस्तक की आवाज से मुख मोड़ चुके हो ?
देह से निकलकर गयी रूह पहचानना तुम्हारा
क्या उस रूह के अहसास को तोड़ चुके हो ?
ईमान बन चुका जो रास्ता जिन्दगी का
क्या पूछ लूं एक बात ,तुम ईमान छोड़ चुके हो ?-- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment