सियासत का रास्ता काश ईमान से गुजरता ,
सर को यूँ झुकाने की शायद आदत न होगी .
समझते जो बेवफा हमको,समझने का शुक्रिया,
अच्छा है रास्तों के साथ की दरकार न होगी .
तोड़ डाले वो आइना भी लिखा जिसपे नाम है ,
दर्द ए इनायत फरमाने की शिकायत न होगी .
नगमा ए दर्द छोड़ भौरों संग कहदो गुनगुना ले.
चमन को भी वीरानगी की कभी आदत न होगी.
शबनम को पलकों पर ढलक जाने दो हमारी ,
तेरे लबों पे मुस्कुराहट हों , कोई वजह तो होगी.
--विजयलक्ष्मी .
No comments:
Post a Comment