Thursday, 27 March 2014

"..न हो कोई चिंगारी भडक उठे .."

आओ क्यूँ न इस रात फिर जलकर महक लिया जाये ,
पंछी तो नहीं हूँ लेकिन ...चिरैया सा चहक लिया जाये .

चाँद चल दिया चांदनी संग सूरज ओढ़ समन्दर सोया ,
तमन्ना बोल उठी ...तन्हा यादों संग बहक लिया जाये .

खनकते हुए अहसास बिखरे हैं नजारों में हर तरफ मेरे ,
छनकी है सुरलहरी ..मद्धम सी मदिर लहक लिया जाये .

राख के ढेर भी कुरेदने में लगा सुखनवर है या सरफरोश,
न हो कोई चिंगारी भडक उठे ... चलो दहक लिया जाये . -- विजयलक्ष्मी

4 comments:

  1. सुन्दर रचना।
    पढ़कर अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  2. चाँद चल दिया चांदनी संग सूरज ओढ़ समन्दर सोया ,
    तमन्ना बोल उठी ...तन्हा यादों संग बहक लिया जाये .
    ye khas lagaa ...vaah

    ReplyDelete
  3. स्वागत है आप सभी का

    ReplyDelete