" इन्सान हूँ शायद बकाया दर्द बहता है मुझमे इसीलिए ,,
पत्थर-दिल नेता हमारे,जीते मिले सभी कलदार के लिए ||
पत्थर-दिल नेता हमारे,जीते मिले सभी कलदार के लिए ||
कल डूबते सूरज को देखा शर्मसार सा दिखा था जाने क्यूँ ,,
रात अँधेरी देख समझी,जल न सका बन अंधकार के दिए ||
रात अँधेरी देख समझी,जल न सका बन अंधकार के दिए ||
प्रकृति का प्रबंध, कोई गरीब मर न जाए भूख प्यास से ,,
सडाई नदियाँ सभी, काटे वृक्ष स्वार्थपूरित जरूरियात के लिए ||
सडाई नदियाँ सभी, काटे वृक्ष स्वार्थपूरित जरूरियात के लिए ||
स्वास्थ्य का प्रतीक योग धर्म के नाम लिखा गया था कल ,,
हंगामा बरपा रहे हैं वही आज मोहताज बता बीमार के लिए ||
हंगामा बरपा रहे हैं वही आज मोहताज बता बीमार के लिए ||
बंटवारा कर दिया धार्मिक फरमाबरदारो ने चाँद तारों का,,
चाँद उन्मादित सरहद पर, सूरज सनातन अधिकार है लिए ||
चाँद उन्मादित सरहद पर, सूरज सनातन अधिकार है लिए ||
धरा तो बंट चुकी पहले हवा औ बरखा को बाँटना बकाया ,,
बम के गोले हाथ उठाये घूमते मिले खुदाई धिक्कार के लिए ||" --------- विजयलक्ष्मी
बम के गोले हाथ उठाये घूमते मिले खुदाई धिक्कार के लिए ||" --------- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment