भारत माता की जय ,,
हमारे नेता अमर रहे ,,
सारी दुनिया को खबर रहे ....जनता चाहे बेसब्र रहे |
हमारे नेता अमर रहे ,,
सारी दुनिया को खबर रहे ....जनता चाहे बेसब्र रहे |
गणतन्त्र ...भारत के तन्त्र का मन्त्र ...संविधान का दिन .....जनगण की आत्माओ को हुतात्मा बनाने का दिन ........बहुत साज सज्जा दिखावा .... भूखो पर कानून और दबंगो पर चुप्पी ...धरा 144 के चलते भी बड़ा सा मेला .....देखता हुआ पुलिसिया रेला..कोई कुछ नहीं कर सकता ..फूल माला चढाई गयी ..... ढेरो की तादाद में ....लेकिन गरीब की कौन सुने ....वो सौ रूपये में रैली करता है जब चाहे जिस नेता की चाहे रैली करलो ...उसे बस कुछ शब्द बोलने है जैसे ...... जय ,.....जिंदाबाद जिंदाबाद ,,,मुर्दाबाद मुर्दाबाद ,,,बिच बिच में इशारा पाकर तालियों की गूंज ......हर बाहुबली करता है यह इंतजाम ,,गाँव के लोग ...झोपडपट्टी वाले ,,, पुलिसिया बंद के दिन काम तो बंद है तो रोटी का जुगाड़ भी जरूरी है ....रिक्शे ...ध्याड़ी वाले ,,,बेरोजगारों की चांदी भरे दिन होते हैं ये .....और जोश किसी नेता के आने का नहीं रूपये और खाने का होता है ....बेटा या बाप जो जरा समझदार है तो आनेजाने के साथ बीडी पानी का जुगाड़ भी परिवार के खाली सदस्य ...हुई न पिकनिक की पिकनिक और रोटी का जुगाड़ भी पूरा चलो हो गया गणतन्त्र की पूर्व संध्या का भजन कीर्तन झंडा कल फहराएंगे डंडा चौकीदार के हाथ में है ...रात भर आवाजे लगाएगा सर्दी की रात में कुछ देर बाद खर्राटे लगाएगा ...बहराल मंत्री का कुछ असर तो हो ....अब कुछ अपनी सुनाओ .------- विजयलक्ष्मी
बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
ReplyDelete