" बेगैरत ये दुनिया,सफेद झूठ बोलती है ,,
कल थी चुप्पी ओढ़े आज अहसास तौलती है ||
कल थी चुप्पी ओढ़े आज अहसास तौलती है ||
ढूँढने खजाना तोड़े दर औ दीवार,मेरे घर
बादलों पर पार नहीं बाढ़ को ट्यूवेळ खोलती है||
बादलों पर पार नहीं बाढ़ को ट्यूवेळ खोलती है||
मांगी कब दौलत, अहसास खजाना संग
खामोशी भली,फरेबी तरीके विश्वास तोडती है ||
खामोशी भली,फरेबी तरीके विश्वास तोडती है ||
यूँही ताले तोड़ने वाला चोर कहा जाता है
पुलिस भी ताले बिना वारंट के कब तोडती है ||
पुलिस भी ताले बिना वारंट के कब तोडती है ||
जिसने चखी है ख़ामोश तन्हाई मन की
पूछकर देखते उसी से शहनाई कैसे बोलती है || " ---- विजयलक्ष्मी
पूछकर देखते उसी से शहनाई कैसे बोलती है || " ---- विजयलक्ष्मी
No comments:
Post a Comment